पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम

 


जयपुर, 20 मई (हि.स.)। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस द्वारा प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि 21 मई को राजीव गांधी के बलिदान दिवस के अवसर पर प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा, पुष्पांजलि कार्यक्रम, फल वितरण इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे तथा इन कार्यक्रमों में प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक के समस्त प्रमुख कांग्रेसजन भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि स्व. राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर 21 मई को प्रातः 11 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इंदिरा गांधी भवन, स्टेशन रोड, जयपुर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी, वरिष्ठ कांग्रेसजन, जयपुर शहर एवं जयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारी, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी, विभिन्न विभागों व प्रकोष्ठों के वर्तमान,निवर्तमान पदाधिकारी सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप