मथुरा-वृंदावन के कारीगरों द्वारा तैयार स्वर्ण रथ में निकलेगी अलवर में अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा
अलवर , 21 सितंबर (हि.स.)। अग्रवाल महासभा की ओर से अग्रसेन महाराज का 5148वां जयंती समारोह मनाया जाएगा। 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक पांच दिवसीय कई कार्यक्रम होंगे।
महासभा के अध्यक्ष अमित गोयल ने बताया कि तीन अक्टूबर को शाम साढे चार बजे अग्रसेन महाराज जी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा अग्रसेन भवन से प्रारंभ होकर विवेकानंद चौक, मालाखेड़ा बाजार, बजाजा बाजार, होप सर्कस, घंटाघर, पंसारी बाजार, तांगा स्टैंड, रामलीला मैदान से होते हुए वापस अग्रवाल भवन पहुंचेगी। शोभायात्रा में स्वर्ण रथ आकर्षण का केंद्र रहेगा। शोभायात्रा के लिए स्वर्ण रथ मथुरा और वृंदावन के कारीगरों द्वारा तैयार जा रहा है। मथुरा और वृंदावन के फूलो से मनमोहक श्रंगार होगा। प्रेस वार्ता में मंत्री सुरेश अग्रवाल, जयंती संयोजक अंकेश गोयल, सहसंयोजक रिंकेश जिंदल, प्रवीण गोयल, बुद्धा लाल, अशोक गोयल, अखिलेश गर्ग, मनीष अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार