शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, बिजली, पानी सहित सभी क्षेत्रों में हुए अभूतपूर्व कार्य

 


जालोर/जयपुर, 17 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि दो वर्ष पहले जनता ने हमें सेवा के लिए चुना था। हमारे ये दो साल जनकल्याण और प्रदेश के विकास को समर्पित रहे हैं। जनसेवा को सर्वोपरि मानते हुए हमारी सरकार सभी वर्गों के कल्याण एवं उत्थान के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इन दो वर्ष में हुए विकास कार्यों की जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए विकास रथ सभी विधानसभाओं में संचालित हो रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे उसमें उपलब्ध सुझाव पेटिका में राज्य के विकास से संबंधित अपने सुझाव दें, जिससे आगामी समय में उन कार्यों को पूरा किया जा सके।

शर्मा बुधवार को आहोर (जालोर) में ग्रामीण एवं शहरी समस्या समाधान शिविर तथा जालोर जिले के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। आज जालोर में 338 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। इसकेे तहत केशवाना के राजकीय कृषि महाविद्यालय और रानीवाड़ा, चित्तलवाना एवं सांचौर के राजकीय महाविद्यालयों के भवनों तथा हेमागुढ़ा में 33/11 केवी सब स्टेशन और प्रधानमंत्री कुसुम योजना के कंपोनेंट सी के तहत 8 सौर ऊर्जा संयंत्रों का लोकार्पण किया गया। साथ ही, 237 करोड़ रुपये से अधिक राशि के सड़क उन्नयन सहित विभिन्न विकास कार्यों की भी नींव रखी गई है। इनमें प्रधानमंत्री कुसुम योजना-ए के तहत जिले में 19 सौर ऊर्जा संयंत्रों तथा कंवला में 33/11 केवी सबस्टेशन के भी निर्माण शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रदेश भर में एक महीने तक ग्रामीण और शहरी सेवा शिविरों का आयोजन करवाया गया था। उस समय लगाए गए इन शिविरों से लोगों के बरसों के अटके काम पूरे हुए। साथ ही, हमने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा आयोजित किया, जिसमें राज्य भर में शिविर आयोजित कर सरकारी विभागों से जुड़े काम किए गए और लाखों जरूरतमंदों को राहत पहुंचाई गई। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में आमजन की समस्याओं के त्वरित और प्रभावी समाधान के संकल्प के साथ ग्रामीण एवं शहरी समस्या समाधान शिविरों की शुरुआत की गई है। प्रदेश मंे संचालित हो रहे इन शिविरों से घर के नजदीक ही लोगों के काम आसानी से हो सकेंगे।

शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी सहित सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व काम किए हैं। हमने युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए करीब 92 हजार पदों पर नियुक्तियां दी हैं और 1 लाख 53 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पानी की आवश्यकता को समझते हुए हमारी सरकार ने दो साल में जलापूर्ति के लिए लगातार निर्णय लिए हैं। राम जल सेतु लिंक परियोजना, यमुना जल समझौता, इंदिरा गांधी नहर, देवास परियोजना, माही बांध, सोम-कमला से जवाई बांध में पानी आने सहित विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से पानी की उपलब्धता को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी तरह हमने प्रदेश को ऊर्जा क्षेत्र में न केवल आत्मनिर्भर बल्कि सरप्लस स्टेट बनाने के लिए अनेक कदम उठाए हैं।

राज्य सरकार युवाओं के लिए लाएगी नई नीति

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान सम्मान निधि के तहत 76 लाख 18 हजार किसानों को 10 हजार 432 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे खातों में भेजी गई है तथा गेहूं की खरीद पर 2025-26 में 150 रुपये प्रति किं्वटल बोनस दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पिछले दो वर्ष में लगभग 10 लाख महिलाओं को लाभान्वित किया गया है तथा 12 लाख से अधिक लखपति दीदी बनाई गई हैं। साथ ही, लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत लाभार्थियों को डेढ़ लाख रुपये का भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का दायरा बढ़ाते हुए 132 नए पैकेज जोड़े गए हैं तथा मा वाउचर योजना से अब तक 2 लाख 26 हजार महिलाओं को सुविधा का लाभ मिल चुका है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष राइजिंग राजस्‍थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में 35 लाख करोड़ के एमओयू हुए जिनमें से 8 लाख करोड़ से अधिक के प्रोजेक्‍टस की ग्राउंड ब्रेकिंग की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि हम युवाओं के लिए शीघ्र ही नई नीति भी लाने जा रहे हैं।

2 साल के हमारे काम गत सरकार के 5 साल से ज्यादा

शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने केवल 2 वर्षों में गत सरकार के 5 वर्षों से ज्‍यादा काम किया है। हमारी सरकार ने दो साल में प्रदेश की बिजली उत्‍पादन क्षमता में 6 हजार 363 मेगावाट क्षमता की वृद्धि की है जबकि गत सरकार ने 5 साल में सिर्फ 3 हजार 952 मेगावाट क्षमता की वृद्धि की। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के 5 वर्षों में 29 हजार फार्म पौंड बने, जबकि हमारी सरकार 35 हजार से अधिक पौंड बनवा चुकी है। हमने गौशालाओं को दो साल में 3 हजार 433 करोड़ रुपये की सहायता दी, गत सरकार ने 5 साल में 3 हजार 117 करोड़ रुपये ही गौशालाओं को दिए। इसी तरह हमारी सरकार ने 2 साल में 1 हजार 640 गांवों को सड़कों से जोड़ा है जबकि पूर्ववर्ती सरकार 5 साल में केवल 1 हजार 100 गांवों को ही सड़कों से जोड़ पाई थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में कानून का इकबाल बुलंद करते हुए भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि लगभग 200 कार्मिकों को अनुशासनहीनता सहित विभिन्न प्रकरणों में निलंबित किया गया है तथा 34 मामलों में अभियोजन की स्वीकृति दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि गत सरकार के दौरान राज्य में हुए पेपरलीक के मामलों में 138 एफआईआर दर्ज की गई हैं और कुल 394 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हमारे कार्यकाल में 296 भर्तियां बिना पेपरलीक के पारदर्शी तरीके से आयोजित की गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध पर रोकथाम के चलते हत्या के प्रकरणों में 25 प्रतिशत, लूट के प्रकरणों में 50 प्रतिशत और महिलाओं के विरुद्ध अत्याचार में 10 प्रतिशत की कमी आई है। वहीं, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विरूद्ध अत्याचार में 28 प्रतिशत की कमी आई है।

सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग के कहा कि राज्य सरकार ने दो वर्ष में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं, आने वाले समय में भी तेज गति से कार्य किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता के साथ जन आकांक्षाओं को पूरा किया और हर क्षेत्र के विकास में पूरा बजट दिया। आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने अपने संबोधन में राज्य सरकार द्वारा जालोर और आहोर विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को रेखांकित किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लोकतंत्र सैनानियों से मुलाकात और दिव्यांगजनों को स्कूटी वितरित की। उन्होंने ग्रामीण और शहरी शिविर का अवलोकन किया और लाभार्थियों को पट्टे विलेख, गोपाल क्रेडिट योजना सहित विभिन्न योजनाओं के चेक वितरित किए।

कार्यक्रम में उद्योग राज्य मंत्री के.के. विश्नोई, विधायक जीवाराम चौधरी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव