महिला अत्याचार पर एक शब्द नहीं बोली प्रियंका गांधी वाड्रा : अल्का गुर्जर

 


जयपुर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर ने कांग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा के झुंझुनूं में आयोजित सभा के दौरान राज्य की महिलाओं को 10 हजार रुपये प्रतिवर्ष दिए जाने की गारंटी पर कहा है कि इससे पहले पिछले चुनाव में उनके भाई राहुल गांधी राज्य के किसानों को 10 दिनों में कर्ज माफ किए जाने का वादा कर गए थे जो अब तक अधूरा है और कर्जमाफी के इंतजार में 19 हजार से ज्यादा किसानों की जमीन नीलाम हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि अपने पूरे भाषण में प्रियंका वाड्रा ने राजस्थान में महिला अत्याचार पर एक बार भी बात नहीं की जबकि उन्हें सबसे पहले यहां पर महिलाओं को सुरक्षा की गारंटी देनी चाहिए थी। यहां एक 14 वर्षीय बालिका को गैंगरेप के बाद जिंदा ही भट्टी में जला दिया जाता है उस समय प्रियंका गांधी को यहां आकर देखना चाहिए था लेकिन वे नदारद रही।

राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर ने कहा कि राजस्थान में महिलाओं पर बढते अत्याचार और महिला अत्याचार ने राजस्थान को देश में नंबर वन पर लाकर खडा कर दिया है। इसमें भी दलित महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं बढ रही है। यदि प्रियंका वाड्रा राजस्थान आकर अपने मुख्यमंत्री से महिला अत्याचार पर सवाल करती तो ज्यादा अच्छा होता। प्रियंका वाड्रा यदि कोई गारंटी ही देना चाहती है तो राज्य की महिलाओं की इस बात की गारंटी दे कि कांग्रेस के गिनती के बचे हुए शासन काल में महिलाओं पर अत्याचार नहीं होंगे। यहां महिलाएं सुरक्षित रहेगी। महिलाओं को यहां तेजाब या केमिकल से नहीं जलाया जाएगा, किसी युवती को गोली मारकर कुंए में नहीं फैका जाएगा।

राजस्थान में महिलाओ को गारंटी देने आई प्रियंका वाड्रा को एक बार अपने मंत्री शांति धारीवाल से भी बात करनी चाहिए थी जो बलात्कार मामले बढने पर कहते हैं कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है। उन्हें पहले अपनी ही विधायक दिव्या मदेरणा को सुरक्षा की गारंटी देनी चाहिए थी। उन्हें कांग्रेस पार्टी की सरकार के पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढा के सवाल का जवाब देना था कि प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। इन सबके बाद वे यहां आकर महिलाओं को गारंटी की बात करती तो बेहतर होता।

उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी ने 500 रुपये में गैस सिलेण्डर योजना का दायरा बढाने की भी बात कही है लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि उज्जवला योजना के तहत राज्य सरकार जो 500 रुपये में गैस सिलेण्डर दे रही है उसमें केन्द्र सरकार की सब्सिडी 400 रुपये हैं और राज्य सरकार की सब्सिडी मात्र 100 रुपये ही है। महिला आरक्षण की बात करने वाली प्रियंका वाड्रा को बताना चाहिए था कि अब तक उनके शासन में यह कानून लागू क्यों नहीं किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/संदीप