जिला कारागृह में बंदी आपस में भिडे,अधिकारियों ने की समझाईश
धौलपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। धौलपुर के जिला कारागृह में मंगलवार दोपहर कुछ बंदी आपस में भिड़ गए। इसके बाद जिला कारागृह में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इसके बाद जिला कारागृह प्रशासन की सूचना पर जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा हालात पर काबू पाया गया। इस मामले में कलेक्टर ने उपद्रव करने वाले बंदियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने तथा पूरे घटनाक्रम के संबंध में जिला कारागृह की आंतरिक जांच करने की बात भी कही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक धौलपुर के जिला कारागृह में मंगलवार को कुछ बंदी आपस में भिड़ गए। आरोप है कि हालात पर काबू करने पर बंदियों ने जेल प्रहरियों के साथ भी अभद्रता की। हालात बिगड़ते देख जिला कारागृह की अधीक्षक सुमन मीणा ने जिला प्रशासन को जेल में हुए उपद्रव के बारे में सूचना दी। जिसके बाद जिला कलक्टर श्री निधि बी टी एवं एसपी विकास सांगवान सहित कई थानों की पुलिस तथा अन्य अधिकारी जिला कारागृह पहुंचे एवं हालात का जायजा लिया। करीब दो घंटे तक चले घटनाक्रम के बाद डीएम एवं एसपी की समझाईश के बाद में मामला शांत हो सका। जिला कारागृह से बाहर आने के बाद जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी ने मीडिया को बताया कि जिला कारागृह में कुछ बंदियों के आपस में भिडने के संबंध में सूचना मिली थी। इस घटनाक्रम के दौरान कुछ बंदियों ने जेल प्रहरियों के साथ भी अभद्रता करने के बाद में खुद को एक बैरक में बंद कर लिया था। इसके बाद जिला कारागृह में मौके पर पहुंचकर बंदियों को बाहर निकालकर समझाइश कर हालात सामान्य कराए गए हैं। इस घटनाक्रम में किसी भी बंदी अथवा जेल प्रहरियों को कोई चोट नहीं आई है। जेल स्टाफ को बंधक बनाए जाने की बात भी गलत है। इस मामले में शामिल बंदियों के विरुद्ध नियमों के तहत विधिक कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। इसके साथ ही जिला कारागृह प्रशासन द्वारा मामले की आंतरिक जांच कर रिपोर्ट भेजी जाएगी,जिसके आधार पर भी दोषियों के विरुद्व कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप