अलविदा 2023 : गोगामेड़ी की घर में घुसकर तो भरतपुर में बस में कैदी की हत्या, भजनलाल का नाम देख हैरान रह गई वसुंधरा

 


जयपुर, 30 दिसंबर (हि.स.)। वर्ष 2023 कुछ घटनाओं को लेकर हमेशा याद किया जाता रहेगा। राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी को मंच पर थप्पड़ मारने की घटना हो या फिर भरतपुर में बस में कैदी की टोल प्लाजा पर गोलियों से हत्या और राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोली मारकर हत्या करने का मामला अथवा मुख्यमंत्री के नाम की पर्ची देखकर वसुंधरा राजे के चौंकने की घटना 2023 को अलविदा कहकर 2024 का स्वागत करने को तैयार बैठे प्रदेशवासियों की यादों में रहेगी।

महारानी कॉलेज में निर्मल चौधरी को थप्पड़ मारने से 2023 की शुरुआत हुई। साल के पहले महीने में ही जयपुर में 23 जनवरी को महारानी कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी को थप्पड़ मारा गया। वे यहां छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन में पहुंचे थे। इसी दौरान महासचिव अरविंद जाजड़ा ने चौधरी को थप्पड़ मारा और मंच से धकेल दिया। यह सारा वाक्या केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के सामने हुआ। इसके बाद जाजड़ा ने कहा कि निर्मल यहां बिना बुलाए आया है, जबकि निर्मल ने कहा कि उन्हें इनवाइट किया गया था। वहीं, निर्मल को थप्पड़ मारने के बाद निर्मल और जाजड़ा दोनों समर्थक मंच पर ही आपस में भिड़ गए। जिससे कार्यक्रम में खूब हंगामा हुआ।

तेरह फरवरी को रणथंभौर की चर्चित और सबसे बूढ़ी बाघिन टी-39 नूर अपनी टेरिटरी में लेपर्ड के घुसने पर हमलावर हो गई। उसका शिकार करने के लिए करीब आठ सैकेंड में बाघिन पेड़ पर चढ़ गई। हमला होते देख लेपर्ड जान बचाने के लिए पेड़ की ऊंचाई पर चला गया। टूरिस्ट दो शिकारी जानवरों की यह 'मुठभेड़' देखकर रोमांचित थे। 26 मार्च को नागौर में आठ करोड़ का मायरा भरा गया। शादी में मायरा भरने की प्रथा को लेकर राजस्थान का नागौर जिला एक बार फिर चर्चा में आया। यहां छह भाइयों ने अपने भांजे की शादी में आठ करोड़ रुपए का मायरा भरा। ये जब थाली में कैश, ज्वेलरी लेकर पहुंचे तो लोग हैरान रह गए। नागौर के ढींगसरा गांव निवासी मेहरिया परिवार की ओर से यह मायरा भरा गया। मायरा कुल आठ करोड़ एक लाख रुपए का भरा गया। इसमें इसमें 2.21 करोड़ कैश, एक किलो सोना, 14 किलो चांदी, 100 बीघा जमीन दी गई। साथ ही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली भर कर गेहूं दिया गया है। गाड़ियों का काफिला पांच किलोमीटर तक पीछे-पीछे चला। मायरा में पांच हजार लोग शामिल हुए। सभी मेहमानों को चांदी का सिक्का भी दिया गया।

जून में आए बिपरजॉय तूफान ने राजस्थान में भी जमकर कहर बरपाया। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में तूफानी बारिश हुई। कई जिलों में बाढ़ के हालात पैदा हुए। सिरोही, पाली, जालोर, बाड़मेर, सवाई माधोपुर, बूंदी, जोधपुर जिलों में सबसे ज्यादा खराब हालात रहे। बिपरजॉय तूफान के बाद सांचौर सहित आसपास के इलाके में लगातार मूसलाधार बारिश से बाढ़ के हालात बन गए। कई कॉलोनियां, इलाके पानी में डूब गए। लगातार बारिश के बाद गुजरात की तरफ से पानी सुरावा बांध में आया। ज्यादा पानी का भराव होने के चलते सुरावा बांध टूट गया। जिसके बाद पानी सांचौर शहर में घुस गया। लगातार बारिश से हालात इस कदर बिगड़े की मुख्य बाजार समेत सड़कों पर पांच फीट से ज्यादा पानी भर गया। हालात इस कदर बिगड़े कि एनडीआरएफ को बचाव में उतरना पड़ा। भरतपुर में 12 जुलाई को मर्डर केस में कोर्ट में पेशी के लिए ले जाए जा रहे कैदी कुलदीप को गोलियों से छलनी कर दिया गया। अमोली टोल प्लाजा पर रोडवेज बस में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े उसकी हत्या कर दी। अचानक हुए इस वारदात से बस में सवार यात्री इतने खौफजदा हुए कि खिड़कियों से कूद-कूदकर भागते नजर आए। बदमाशों ने इस दौरान आरजे-14-पीई-4364 नंबर की रोडवेज बस के बाहर से फायरिंग करते हुए कुलदीप को मौत के घाट उतार दिया था।

तीन अगस्त को रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में सात साल के टाइगर 'जय' ने टूरिस्ट के सामने शिकार किया। जय ने एक गाय का शिकार किया, टाइगर के चतुराई से किए गए इस हमले को देखकर टूरिस्ट काफी रोमांचित हुए। रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के जोन नम्बर 10 में बाघ जय अपने शिकार पर घात लगाकर कुछ देर तक चुपचाप पेड़ की ओट में बैठा रहा। उसके बाद बाघ चुपके से पेड़ की ओट से बाहर निकला और गाय के ऊपर हमला कर दिया। इस दौरान गाय ने अपने बचाव के लिए सींगों से हमला किया, लेकिन बाघ के सामने हार गई। बाघ ने महज 15 से 20 सैकेंड में गाय को अपना शिकार बना लिया। पर्यटकों ने इसे कैमरे में कैद कर लिया। तीन दिसंबर को विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद जयपुर की हवामहल सीट से विधानसभा चुनाव जीतते ही बालमुकुंद आचार्य सक्रिय मोड में आ गए। बाबा ने चार दिसंबर को चारदीवारी के प्रमुख बाजारों का दौरा किया। इस दौरान एक वीडियो सामने आया जिसमे वो कहते नजर आए कि आंखें मत दिखाना आंखें बिल्कुल मत दिखाना बाबा बवाल है। यह वीडियो काफी चर्चा में रहा।

पांच दिसंबर को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। बदमाशों ने जयपुर में घर में घुसकर उनको गोलियों से भून डाला। इसके बाद हत्यारे भाग छूटे। इस दौरान गोली लगने से घायल हुए गोगामेड़ी के गार्ड अजीत सिंह की भी इलाज के दौरान मौत हो गई।इस हत्याकांड में बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग में उनको गोगामेड़ी के घर ले जाने वाले युवक की भी मौत हो गई। गैंगस्टर रोहित गोदारा ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की। राजस्थान में 25 नवंबर को हुए विधानसभा चुनावों के बाद तीन दिसंबर को काउंटिंग हुई और फैसला आया। 115 सीटें बहुमत से जीतते हुए भाजपा ने सरकार बनाई। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चाओं का दौर चला। जिस पर 12 दिसंबर को आखिरकार मुहर लगी। इस दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री के नाम की पर्ची दी, इस पर्ची में लिखा नाम देखकर एकबारगी तो वसुंधरा राजे भी हैरान हो गईं। उनका यह रिएक्शन काफी चर्चाओं में रहा।

जयपुर में क्रिसमस के अगले दिन 26 दिसंबर की सुबह पांच बजे कार से युवक-युवती को रौंद दिया गया, जिससे युवती की मौत हो गई। जवाहर सर्किल थाना इलाके में एक होटल के बाहर ये वारदात हुई। इस हादसे के वीडियो ने एक बार तो लोगों झकझोर दिया। वारदात में जब बदमाश ने युवक-युवती पर कार चढ़ाई तो युवक तो दूर जाकर गिर गया, लेकिन युवती के ऊपर से गाड़ी निकल गई। टायरों से कुचली जाने के कारण युवती की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी गाड़ी लेकर भाग गया, जिसने बाद में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर