राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में प्रिंसिपल सेक्रेटरी सुबीर कुमार का दौरा

 




जयपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। जोरावर सिंह गेट स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (मानद विश्वविद्यालय), जयपुर में आयुर्वेद विभाग राजस्थान सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी सुबीर कुमार ने बुधवार को एकदिवसीय दौरा किया। इस अवसर पर संस्थान के कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने उनका स्वागत किया। दौरे के दौरान कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने संस्थान द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा, शिक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने प्रिंसिपल सेक्रेटरी को संस्थान के विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली से अवगत कराया।

प्रिंसिपल सेक्रेटरी सुबीर कुमार ने राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में स्थापित अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं एवं तकनीकों की सराहना करते हुए कहा कि आयुर्वेद के क्षेत्र में चिकित्सा और शिक्षा का यह संस्थान देशभर में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार की ओर से संस्थान के विस्तार के लिए जयपुर में शीघ्र ही भूमि उपलब्ध कराने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक आमजन को आधुनिक तकनीक के साथ आयुर्वेदिक चिकित्सा का लाभ मिल सके। एक दिवसीय दौरे के दौरान सुबीर कुमार ने संस्थान की ओपीडी, क्रिया शरीर विभाग में स्थापित एडवांस ह्यूमन फिजियोलॉजी लैब, सिम्युलेशन लैब, एनाटॉमी विभाग, फार्मेसी विभाग, एनिमल हाउस, ड्रग लैब सहित अन्य विभागों की कार्यप्रणाली का अवलोकन कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

इस अवसर पर संस्थान के संयुक्त निदेशक जे.पी. शर्मा, उपनिदेशक चन्द्रशेखर शर्मा, डॉ. नरिंदर सिंह एवं वरिष्ठ सलाहकार एन.एन. कुटी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश