प्रधानमंत्री मोदी रविवार काे आएंगे जोधपुर : पुलिस महानिदेशक साहू ने ली अधिकारियों और जवानों की सभा
जोधपुर, 24 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जोधपुर आएंगे। वे राजस्थान हाईकोर्ट के 75वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शरीक होंगे। उनके जोधपुर आगमन को देखते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू शुक्रवार को जोधपुर पहुंच गए। शनिवार काे उन्होंने पुलिस लाइन में संभाग के पुलिस अधिकारियों सहित जवानों की सभा ली। साहू ने पुलिस अधिकारियों से प्रधानमंत्री दौरे को लेकर पल पल की खबर ली। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन के साथ जिला प्रशासन अंतिम तैयारियों मेें जुटा हुआ है। शहर के नाकों पर संदिग्ध वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है वहीं चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है।
राज्य के डीजीपी उत्कल रंजन साहू शुक्रवार को जोधपुर पहुंचे थे। वे रविवार तक जोधपुर प्रवास पर रहेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों से बात की वहीं आज वे पुलिस लाइन में संभाग स्तरीय अधिकारियों एवं जवानों के साथ मीटिंग की।
साहू ने पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए। साथ ही संभाग में क्राइम कंट्रोल को लेकर जरूरी निर्देश प्रदान किए।
इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को जोधपुर आगमन को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्थाएं की हैं। विभिन्न मार्गों पर बेरिकेड लगाकर संदिग्ध वाहनों की सघन चैकिंग की जा रही है। बाहर से आने वाले वाहनों को विशेष रूप से जांचा जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / संदीप