प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंगलवार को टोंक के उनियारा में विजय शंखनाद सभा
Apr 22, 2024, 16:49 IST
जयपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र में विजय शंखनाद सभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगडी ने बताया कि प्रस्तावित प्रवास कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को सुबह 8.30 बजे टोंक जिले के उनियारा क्षेत्र में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया के समर्थन में अधिक से अधिक मतदान करने की जनता से अपील करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर