आत्मनिर्भरता प्रधानमंत्री मोदी की सोच :पीपी चौधरी

 


जोधपुर, 4 मार्च (हि.स.)। सांसद पीपी चौधरी ने कहा कि पिछले दस साल से वर्ष 2014 से 2024 तक पाली जिले में जो काम हुआ है वह अपने आप में ऐतिहासिक है। हर क्षेत्र को कवर किया है। आम जनता सोचती है कि भारत अगर विकसित होगा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होगा। आज पूरा माहौल चाहे राजस्थान ले लीजिए या देश ले लीजिए वह भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है। पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना चाहता है। वे सोमवार को जोधपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि जमीनी स्तर पर आम जनता का जो भरोसा जीतने के लिए उनके द्वारा किए गए कामों को लेकर जाएंगे। पाली में बहुत सारे काम किए गए है जोकि वोटर तक पहुंचाएं गए है। प्रधानमंत्री मोदी ने पाली लोकसभा क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किया है। यही कारण है कि आम जनता का प्यार प्रधानमंत्री को तीसरी बार पीएम बनाएगा। प्रधानमंत्री ने सोच समझ कर ही प्रत्याशी को चुना है।

सांसद पीपी चौधरी ने कहा कि पाली का विकास लगातार हो रहा है। आने वाले टाइम में अगले पांच साल तक लगातार प्रयास करेंगे जो सबसे बड़ा काम है वो इंफोरमेशन टेक्नोलॉजी इंवेस्टमेंट रीजन जो पाली और जोधपुर के बीच में सरदारसमंद रोड पर करीब 25 हजार बीघा जमीन पर बन रहा है। उसकी डीपीआर बन चुकी है। भारत में सबसे बड़ा इलेक्ट्रानिक हब पाली में सरदारसमंद रोड पर बनेगा। आत्मनिर्भरता प्रधानमंत्री मोदी की सोच है।

जोधपुर पहुंचने पर स्वागत :

भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति द्वारा घोषित लोकसभा प्रत्याशियों की प्रथम लिस्ट में शामिल पाली लोकसभा प्रत्याशी एवं सांसद पीपी चौधरी अपने दो दिवसीय चेन्नई प्रवास के बाद सोमवार पहली बार जोधपुर लौटे। इस दौरान उनका एयरपोर्ट पर भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। समर्थकों ने उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया। साथ ही उनके समर्थन में नारेबाजी भी की।

जोधपुर जिला देहात जिलाध्यक्ष जगराम विश्नोई ने बताया कि एयरपोर्ट पर पाली लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं आमजन द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस दौरान एक अभिनंदन रैली भी निकाली गई। इसके बाद सांसद चौधरी शिकारपुरा आश्रम पहुंचे जहां पटेल समाज द्वारा उनका अभिनंदन किया गया। इसके बाद उन्होंने ओम बन्ना मंदिर मत्था टेका। इस दौरान रास्ते में उनका कई स्थानों पर स्वागत किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप