अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में नगर निगम ग्रेटर

 


जयपुर, 14 जून (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नगर निगम ग्रेटर रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में जुट गया है। इस दिन निगम लगातार 1500 घंटे योग करने का रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। इसके लिए निगम ने बड़ी संख्या में योग संस्थानों से सम्पर्क किया है। नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ सौम्या गुर्जर लगातार इसकी खुद मॉनिटरिंग कर रही है। योग दिवस के दिन कई स्थानों पर योग कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर के आह्वान पर जयपुर के करीब 48 योग संस्थानो के योगाचार्य, योग प्रशिक्षकों एवं योग प्रेमी साधक इसमें सहभागी बनने जा रहे हैं। इन सभी में इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रति उत्साह कार्यक्रम स्थल पर वर्ल्ड रिकॉर्ड की तैयारी के अभ्यास में देखने को मिला।

नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने बताया कि जयपुर भट्टारक जी की नसिया जयपुर स्थित इंद्रलोक सभागार में आगामी 16 जून को सुबह 7 बजे से 17 जून सुबह सात बजे तक लगातार 24 घंटे सूर्य नमस्कार सहित विभिन्न योगासनों का सार्वजनिक प्रदर्शन के साक्षी बनने के लिए आमजन में भी विशेष उत्साह एवं रुझान देखा जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश/संदीप