राज विस चुनाव: उदयपुर में पीएम मोदी की सभा में आएंगे बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता
उदयपुर, 06 नवम्बर (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उदयपुर में 9 नवम्बर को भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में होने जा रही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता शामिल होंगे। संख्या के मद्देनजर आमसभा की व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए 35 कमेटियां गठित की गई हैं।
भाजपा मीडिया संपर्क प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि शहर एवं देहात जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रत्येक मंडल शक्ति केंद्र एवं बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं एवं आमजन को सम्पर्क कर आमसभा में आने के लिए आमंत्रण दिया जा रहा है। सोमवार को भाजपा कार्यालय पटेल सर्कल पर व्यवस्था प्रमुखों की बैठक हुई जिसमें भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली, प्रवासी प्रभारी विष्णु मित्तल, दीप्ति रावत, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर, उपमहापौर पारस सिंघवी, शहर जिला महामंत्री डॉ किरण जैन, गजपाल सिंह राठौड़, मनोज मेघवाल आदि कार्यकर्ताओं ने विचार रखे। सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेवाड़ में चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ होने पश्चात पहली चुनावी सभा को महत्वपूर्ण बताते हुए इसे ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।
इस सभा में आठों विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन सम्मिलित होंगे। सभी अपने-अपने साधनों से 9 नवंबर अपराह्न 4 बजे तक बलीचा स्थित दक्षिण विस्तार के नई कृषि मंडी परिसर में सभा स्थल पर परंपरागत वेशभूषा, परंपरागत वाद्य यंत्रों से सुसज्जित नाचते गाते पूरे उत्साह और उमंग के साथ पहुंचने का निश्चय किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/ईश्वर