पर्यटन सीजन में शाही ट्रेन का पहला फेरा कल, आरटीडीसी ने पूरी की तैयारियां
चित्तौड़गढ़, 26 सितंबर (हि.स.)। शाही ट्रेन के रूप में पहचान रखने वाली पैलेस ऑन व्हील्स पर्यटन सीजन के पहले फेरे के रूप में शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ पहुंच रही है। इसे लेकर आरटीडीसी चितौड़गढ़ ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। ट्रेन प्रत्येक फेरे में चित्तौड़ रेलवे स्टेशन पहुंचती है। यहां से पर्यटक बसों में चित्तौड़ दुर्ग भ्रमण के लिए पहुंचते हैं। आरटीसीसी की और से पर्यटकों की सुविधा और दुर्ग भ्रमण के लिए व्यवस्था की जाती है। आरटीडीसी ने चित्तौड़ दुर्ग पर व्यवस्थाओं को चाक चौबंद किया है।
उल्लेखनीय है कि शाही ट्रेन दिल्ली से पहले फेरे के रूप में रवाना हो गई है। शुक्रवार को यह ट्रेन सवाई माधोपुर से रवाना होकर अपरान्ह में चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी। चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर स्वागत के बाद पर्यटकों को बसों से चित्तौड़ फोर्ट लेकर जाएंगे। दुर्ग भ्रमण के दौरान ही यहां यहां कैफेटेरिया में पर्यटकों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था रहती है। पर्यटक बाद में लाइट एंड साउंड शो भी देखते हैं। ऐसे में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आरटीडीसी चित्तौड़गढ़ के मैनेजर रविंद्र चतुर्वेदी ने दुर्ग स्थित कैफेटेरिया पहुंच तैयारियों को देखा। यहां के स्टाफ को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान दुर्ग चौकी प्रभारी पवन चौधरी भी पहुंचे, जिनसे भी चर्चा की। इधर, सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस बार 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से किए गए रेनोवेशन के बाद यह शाही ट्रेन चित्तौड़गढ़ पहुंच रही है। दुनिया की सबसे रॉयल ट्रेनों में शुमार पैलेस ऑन व्हील्स के पहले फेरे में इस बार 32 प्रति पर्यटक आ रहे हैं। पर्यटकों के लिए ट्रेन में काफी बदलाव किए हैं और यह ट्रेन पहले से कहीं ज्यादा खूबसूरत और आलीशान हो गई है। हर डिब्बे को एक अलग रॉयल लुक दिया गया है और हर टूरिस्ट स्पॉट की थीम पर खास सजावट की गई है। यह ट्रेन दिल्ली से शुरू होकर जयपुर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, अजमेर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर और आगरा के ताजमहल तक जाएगी। यात्रियों को 5-स्टार सुविधाओं के साथ रॉयल फैमिली जैसे कमरों में ठहरने का मौका मिलेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल