प्राकृतिक सौन्दर्य में प्रेस क्लब गोठ का आयोजन
जयपुर, 28 जुलाई (हि.स.)। पिंकसिटी प्रेस क्लब की पारिवारिक गोठ का रविवार को आयोजन हुआ। प्राकृतिक सौन्दर्य के बीच सुशोभित श्री निवास के बालाजी पवित्र स्थल पर रविवार को क्लब परिवार के साथ मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ एवं हवा महल विधायक बाल मुकुन्द आचार्य ने गोठ में भाग लिया। इस अवसर पर क्लब सदस्यों एवं परिजनों ने प्राकृतिक वातावरण एवं रिमझिम फुआरों के बीच गोठ का अनन्द लेते हुए सेल्फियां ली।
क्लब अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ एवं महासचिव योगेन्द्र पंचौली, क्लब कोषाध्यक्ष गिरिराज प्रसाद गुर्जर, उपाध्यक्ष विमल सिंह तंवर, राहुल भारद्वाज सहित क्लब प्रबन्ध कार्यकारिणी ने विधायक कालीचरण सराफ एवं बालमुकुन्द आचार्य को माल्यापर्ण कर स्मृति चिन्ह भेंट किया।
क्लब अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ और महासचिव योगेन्द्र पंचौली ने बताया कि ऐसे बहुत कम अवसर होते है जब पत्रकारों के परिवार आपस में मिलते है और इस तरह के आयोजनों से न केवल पत्रकारों में बल्कि पत्रकारों के परिवारों में भी आपसी मिल मिलाप और आपसी सामंजस्य बनता है। आज का आयोजन प्रेस क्लब की ओर से पारिवारिक महौल को बढ़ाता देने का प्रयास है। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य डॉ. मोनिका शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, अनिता शर्मा, ओमवीर भार्गव, सिद्धार्थ उपाध्याय, नमोनारायण अवस्थी, संजय गौतम, शालिनी श्रीवास्तव एवं उमंग माथुर, पूर्व अध्यक्ष, पूर्व महासचिव एवं वरिष्ठ व युवा पत्रकार परिवार सहित उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / ईश्वर