प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 5 साल में 1.11 लाख करोड़ का ऋण उपलब्ध करवाया : मदन राठौड़

 


जयपुर, 1 अगस्त (हि.स.)। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने राजस्थान के युवाओं के सपनों को पूरा करने वाली केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को लेकर राज्यसभा में सवाल लगाया है। राठौड़ ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत राजस्थान में सफल हुए युवा नव उद्यमियों को बधाई दी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को केंद्रीय बजट 2024-25 में मुद्रा योजना के तहत ऋण राशि 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख करने पर आभार व्यक्त किया। सांसद मदन राठौड़ ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के सर्वाधिक युवाओं को लाभान्वित होने पर नव उद्यमियों को शुभकामनाएं भी दी।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सांसद मदन राठौड़ के राज्यसभा में लगाए गए सवाल के जवाब में वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से युवा उद्यमियों को रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता मुहैया करवाने के उद्देश्य से 2015 में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) शुरू की थी। योजना के तहत शुरू में 50 हजार से लेकर 10 लाख रूपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जाता था। प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल में इस राशि को बढ़ाकर 20 लाख रूपए कर दिया गया। इस योजना में कोई भी नव उद्यमी जो लघु व्यवसाय शुरू करना चाहता है वो योजना के तहत ऋण प्राप्त कर सकता है। इस योजना के तहत सरकार की ओर से तीन चरणों में ऋण मुहैया करवाया जाता है, जिसमें प्राथमिक चरण शिशु के तहत 50 हजार तक, दूसरे चरण किशोर में 50 हजार से लेकर 5 लाख और तीसरे चरण में तरूण अवस्था में 5 लाख से 10 लाख रूपए तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाता है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत राजस्थान में अप्रैल 2019 से लेकर जून 2024 तक पांच साल के दौरान 1 करोड 41 लाख खाताधारकों को 1.11 लाख करोड़ रूपए का ऋण उपलब्ध करवाया गया। इसमें राजस्थान के बांसवाड़ा में सर्वाधिक 8 लाख 83 हजार 185 खाताधारकों को ऋण उपलब्ध करवाया गया। 8 लाख 59 हजार 754 खाताधारकों के साथ जयपुर प्रदेश में दूसरे नंबर पर है। इसी तरह उदयपुर, अजमेर, डूंगरपुर, नागौर, अलवर, गंगानगर, कोटा और जोधपुर टॉप 10 की सूची में है। पाली जिले में केंद्र सरकार की ओर से 3 लाख 69 हजार 583 खाताधारक इस योजना से लाभान्वित हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / ईश्वर