एयू जयपुर मैराथन से जुड़े प्रदीप यादव ने 'बेयरफुट रन' में बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

 


जयपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। एयू जयपुर मैराथन से जुड़े रनर डॉ. प्रदीप यादव ने बेयरफुट रन में नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने जयपुर में 21 दिन तक 21 किमी. नंगे पैर दौड़ कर इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया। पिछला रिकॉर्ड 20 दिन रन का था। 'सेव यूथ फ्रॉम ड्रग्स' कैंपेन के तहत शुरू की गई इस 21 किमी. हाफ मैराथन का उद्देश्य युवाओं को ड्रग्स के जहर से मुक्त करना है। डॉ.प्रदीप ने इस रिकॉर्ड को बनाने में एयू जयपुर मैराथन का भी धन्यवाद जताया। इस मौके पर एक स्वच्छता थॉन का भी आयोजन किया गया जिसमें रनर्स ने दौड़ लगायी।

इससे पहले एयू जयपुर मैराथन की ओर से मेगा बूट कैंप का आयोजन किया गया जिसमें योगा ट्रेनर प्रभाकर और पूर्वा ने रनिंग से पहले वॉर्मअप और बाद में रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में रनर्स को बताया। बता दें, वर्ल्ड ट्रेड पार्क और संस्कृति युवा संस्था द्वारा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के सहयोग से आयोजित होने वाली 15वीं एयू जयपुर मैराथन 4 फरवरी को होनी है। एयू जयपुर मैराथन के आयोजक पं.सुरेश मिश्रा और सीईओ मुकेश मिश्रा ने शहरवासियों को अधिक से अधिक संख्या में मैराथन से जुड़ने की अपील की है। आवास फाइनेंस और मेडिकल पार्टनर नारायणा हेल्थ हॉस्पिटल इवेंट के पार्टनर हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर