केंद्रीय मंत्री के खिलाफ लगे पोस्टर

 


जोधपुर, 12 फ़रवरी (हि.स.)। सांसद व केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत के खिलाफ शहर के कई इलाकों में पोस्टर लगे मिले। पोस्टर पर लिखा है कि 'मोदी फिर से चाहिए शेखावत नहीं चाहिए।' पोस्टर को किसने लगाया, इसका पता नहीं चल पाया है। कई जगहों पर लगे पोस्टर सामने आने के बाद जोधपुर भाजपा में राजनीति तेज हो गई है। इसे सीधे तौर पर आने वाले लोकसभा चुनाव में गजेंद्रसिंह का अंदर ही अंदर विरोध माना जा रहा है।

जानकारी के अनुसार रविवार रात बीजेएस, बनाड रोड के कई जगहों पर अज्ञात लोगों ने दीवारों पर पोस्टर चस्पा कर दिए। पोस्टर में पीएम मोदी के फोटो पर हरा टिक और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह के फोटो पर रेड क्रॉस लगा हुआ है। नीचे लिखा हुआ है कि 'मोदी फिर से चाहिए शेखावत नहीं चाहिए।' पोस्टर लगाने की बात सामने आने के बाद कई पोस्टरों को फाड़ा गया है। इसके बाद भी कई दीवारों और क्षेत्रों में यह पोस्टर अभी भी लगे हुए है, जो चर्चा का विषय बन रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर