धौलपुर में लू-ताप की संभावना, आठवीं कक्षा तक अवकाश घोषित
धौलपुर , 7 मई (हि.स.)। धौलपुर में गर्मी का प्रकोप लगातार बढता ही जा रहा है। मंगलवार को धौलपुर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में तापमान में बढोतरी के साथ-साथ लू-तपा की संभावना भी बन रही है। ऐसे में गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है।
जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने बताया कि मौसम विभाग तथा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एवं राजस्थान आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान द्वारा जारी एडवाईजरी के आधार पर धौलपुर जिले में 8 और 9 मई तक लू-ताप की संभावना है। लू-ताप की संभावना को देखते हुए जिले में संचालित कक्षा एक से 8 तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को गर्मी व लू-ताप के प्रभाव से बचाव एवं विद्यर्थियों के स्वास्थ्य के मद्देनजर कक्षा एक से 8 कक्षा तक के छात्रों का विद्यालय अवकाश घोषित किया गया है। जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण धौलपुर श्रीनिधि बी टी ने बताया यह अवकाश केवल छात्रों के लिये लागू होगा तथा शेष स्टाफ यथावत कार्य करेगा। जिले के समस्त संस्था प्रधानों को निर्देशित किया है कि वे इस आदेश की पालना सुनिश्चित करें। यदि कोई भी संस्था प्रधान इस अवधि में विद्यालय संचालन करता हुआ पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/संदीप