उन्नीस सीटों पर होने वाले मतदान के लिए शुक्रवार से पोलिंग पार्टियां संभालेगी पोलिंग बूथ की कमान
जयपुर, 23 नवंबर (हि.स.)। जयपुर जिले की उन्नीस सीटों पर पच्चीस नवंबर को होने वाले मतदान के लिए शुक्रवार से पोलिंग पार्टियां पोलिंग बूथ की कमान संभालेगी। इसके लिए शुक्रवार सुबह ग्यारह बजे से पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू की जाएगी। जयपुर जिले की उन्नीस सीटों के लिए तीन जगहों से पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएगी। जयपुर में सीकर रोड से भवानी निकेतन कॉलेज, जेएलएन मार्ग से राजस्थान कॉलेज और दिल्ली बाईपास से जामिया, मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। इन पार्टियों को दो चरण में भेजा जाएगा। पहले चरण में दूर-दराज के विधानसभा क्षेत्रों के लिए,जबकि दूसरे चरण में पास के पोलिंग स्टेशन वाले कर्मचारियों के दलों की रवानगी की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जयपुर की उन्नीस सीटों पर इस बार 4 हजार 691 पोलिंग बूथ बनाए है, जिन पर 50.95 लाख मतदाता वोट डालेंगे। उन्होंने बताया कि जिन गाड़ियों में पोलिंग पार्टियां और ईवीएम मशीनें रवाना की गई है। उन सभी पर मॉनिटरिंग के लिए उनमें जीपीएस सिस्टम लगाए गए है, ताकि गाड़ियां हमारे निर्धारित रूट से अलग न जा सके। इसके लिए कंट्रोल रूम में हर गाड़ी पर निगरानी रखी जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पोलिंग पार्टियों के बूथ पर पहुंचने के बाद वहां सभी व्यवस्थाएं करके पोलिंग पार्टियां सबसे पहले प्रत्याशियों के एजेंटों को ईवीएम की जांच करवाएगी। इसके लिए प्रत्येक बूथ पर मॉक पोल करवाए जाएंगे और वोट डलवाए जाएंगे। ताकि एजेंट सुनिश्चित हो सके कि ईवीएम मशीनें ठीक है और उनके कोई गड़बड़ी नहीं है। यह प्रक्रिया पूरी होने और एजेंटों को सुनिश्चित होने के बाद सभी ईवीएम को क्लियर करके सील पैक कर किया जाएगा और वोटिंग के दिन खोला जाएगा।
इस बार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्रों की संख्या के साथ दस-दस प्रतिशत रिजर्व कंट्रोल और बैलट यूनिट और तीस प्रतिशत रिजर्व के साथ वीवीपैट की व्यवस्था की है। इस तरह रिजर्व के साथ 5 हजार 740 कंट्रोल यूनिट, 6 हजार 499 बैलट यूनिट और 6 हजार 243 हजार वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रायल (वीवीपैट) मशीनों को तैयार किए गए है। वीवीपैट मशीन में मतदाता सात सेकंड के भीतर यह देख सकेगा कि उसने जिसे वोट दिया है वह पर्ची पर नजर आ रहा है या नहीं। सात सेकेंड के बाद पर्ची बॉक्स में गिर जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार पोलिंग पार्टियों को ईवीएम-वीवीपैट के साथ-साथ बाकी सभी सामान भी राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में बने काउंटर पर भी जमा करवाने की व्यवस्था की गई हैं। पिछले चुनाव तक ईवीएम-वीवीपेड मशीन राजस्थान-कॉमर्स कॉलेज में जमा करवाने के बाद अन्य सामान जमा करवाने के लिए भवानी निकेतन जाना पड़ता था, लेकिन इस बार नहीं जाना पड़ेगा। कॉमर्स कॉलेज में चौमूं, फुलेरा, चाकसू, किशनपोल, विद्याधर नगर, आमेर, विराटनगर, जमवारामगढ़, बस्सी और शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम-वीवीपैट जमा होगी। वहीं राजस्थान कॉलेज में झोटवाड़ा, बगरू, दूदू, सांगानेर, आदर्श नगर,सिविल लाईन, मालवीय नगर, हवामहल और कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र की जमा होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर