पुलिस शहीद दिवस आज : प्रदेशभर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम, सीकर में हवाई फायर कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
जयपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर जयपुर में राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आरपीए स्थित शहीद स्मारक पर सुबह साढे़ सात बजे श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर और परेड का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में पिछले एक वर्ष के दौरान शहीद हुए देशभर के पुलिस अधिकारी और पुलिस कार्मिकों को श्रद्धांजलि दी गई। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर भी पुलिस शहीद दिवस के कार्यक्रम और गतिविधियों का आयोजन हुआ।
डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने बताया कि 65 वर्ष पहले 21 अक्टूबर 1959 के दिन लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में भारतीय पुलिस के जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। इन अमर जवानों की शहादत को याद करने और उनसे प्रेरणा ग्रहण करने के लिए पूरे देश में हर पुलिस संगठन और संस्थान में प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि पुलिस के इन वीर जवानों का बलिदान भारतीय पुलिस के कार्यों की उच्चतम परम्पराओं का प्रतीक है, जो देशभर में पुलिस जवानों के समक्ष कर्त्तव्यनिष्ठा का अनुपम और अनुकरणीय आदर्श प्रस्तुत करता है।
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर विशाल बंसल ने बताया कि आरपीए में आयोजित होने वाले श्रद्धांजलि कार्यक्रम में गार्ड ऑफ ऑनर एवं परेड में डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने सलामी ली। डीजीपी ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी। परेड में पुलिस कमिश्नरेट के अलावा आरएसी की चौथी और पांचवीं बटालियन की एक-एक प्लाटून शामिल रही। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में डीजीपी ने पूरे भारत में एक सितम्बर 2023 से 31 अगस्त 2024 की अवधि में राष्ट्र सेवा में वीरगति प्राप्त करने वाले पुलिस कार्मिकों के नाम लिए। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद आरपीए में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर और स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इसी प्रकार जिलों में पुलिस लाइन में भी स्वैच्छिक रक्तदान शिविर और स्वच्छता अभियान हुए, साथ ही शहीद पुलिस कर्मियों की स्मृति में वृक्षारोपण किया गया, जिसके तहत शहीद पुलिस कर्मियों के परिजन से पौधा लगवाकर उस पर शहीद पुलिसकर्मिर्यों के नाम की पट्टिका भी लगाई गई।
आरपीए में होने वाले कार्यक्रम के बाद डीजीपी जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर त्रिमूर्ति सर्किल स्थित पुलिस स्मारक पर पहुंचे यहां भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ। डीजीपी ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
सीकर पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में 'पुलिस शहीद दिवस' मनाया गया। पुलिस ने सुबह 7:45 बजे सीकर रेंज आईजी सत्येंद्र सिंह को परेड की सलामी दी। इसके बाद शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया। पुलिस ने मार्च पास्ट किया और आसमान में तीन हवाई फायर कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और नमन किया। गोलियों की आवाज से ग्राउंड गूंज उठा। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने पुलिस लाइन में पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम में सीकर रेंज आईजी सत्येंद्र सिंह, एसपी भुवन भूषण यादव, प्रशिक्षु आईपीएस शाहीन सी, एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह जोधा सहित अनेक पुलिसकर्मी मौजूद थे। आईजी सत्येंद्र सिंह ने शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम पढ़कर सुनाएं और शहीदों की गाथा पेश की। आईजी ने कहा कि पुलिस के शहीदों का जीवन प्रेरणादाई है और उन्हें याद करते रहना चाहिए। पुलिस का काम सिर्फ आंतरिक सुरक्षा करना नहीं है। जरूरत पड़ने पर पुलिसकर्मी देश के लिए कुर्बान होने को तैयार रहता है। कार्यक्रम में सीकर के रिटायर्ड पुलिसककर्मी भी पहुंचे। पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने कहा कि जब जरूरत पड़ती है तो पुलिस के जवान बॉर्डर पर जाकर भी देश की रक्षा करते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित