फ्लिपकार्ट एवं ई-कार्ट डिपो पर पुलिस ने मारी रेड: संदिग्ध वस्तुएं,मादक पदार्थ व प्रतिबंधित दवाइयां होने की जताई थी आशंका

 


जयपुर, 6 जून (हि.स.)। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने संदिग्ध वस्तुएं, अवैध मादक पदार्थ व प्रतिबंधित दवाईयां होने की आशंका को देखते हुए गुरुवार को फ्लिपकार्ट एवं ई-कार्ट डीपो भांकरोटा रिंग रोड़ व विश्वकर्मा इण्डस्ट्रीयल एरिया जयपुर को स्नीफर डॉग ने चैक किया गया। इसके अलावा पुलिस मुख्यालय की स्पेशल टीम क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी क्राइम ब्रांच) टीम राजस्थान जयपुर के ’’विस्टा’’ स्नीफर डॉग मय टीम ने भी चैक किया गया। पुलिस टीम को चैकिंग के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु, अवैध मादक पदार्थ व प्रतिबंधित दवाईयां नही मिली।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि जयपुर शहर में फ्लिपकार्ट एवं ई-कार्ट डीपो में संदिग्ध वस्तुएं, अवैध मादक पदार्थ व प्रतिबंधित दवाईयां होने की आशंका को देखते हुए सीएसटी ने फ्लिपकार्ट एवं ई-कार्ट डीपो भांकरोटा रिंग रोड़ व विष्वकर्मा इण्डस्ट्रीयल एरिया जयपुर को ’’विस्टा’’ स्नीफर डॉग मय टीम द्वारा चैक किया गया। चैकिंग के दौरान संदिग्ध वस्तु, अवैध मादक पदार्थ व प्रतिबंधित दवाईयां नहीं मिली।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर