पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल दिया भयमुक्त होकर मतदान का संदेश
जयपुर, 13 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान में 25 नवम्बर को मतदान दिवस के दिन सुरक्षा के साथ निष्पक्षता, पारदर्शिता और भयमुक्त होकर मतदान करने के संदेश को लेकर जयपुर शहर के कई थाना इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) और आरएसी बटालियन के जवानों समेत पुलिस ने फ्लैग मार्च करती दिख रही है।
जयपुर इलाके में कुछ इलाके संवेदनशील होने के दृष्टिकोण से पुलिस के साथ आरएएफ के जवानों की टुकड़ी ने हथियारों के साथ फ्लैग मार्च कर रही है। जिसमें स्थानीय पुलिस अधिकारी भी शामिल रहते है। फ्लैग मार्च थाने से शुरू होकर कुछ संवेदनशील इलाकों से होते हुए हुए वापस थाने पर सम्पन्न हो रहा है। इस फ्लैग मार्च के माध्यम से जवान विधानसभा चुनाव में भयमुक्त होकर निष्पक्ष मतदान करने का संदेश दे रहे है। इस फ्लैग मार्च के दौरान बड़ी संख्या में लोग इस देखने के लिए जमा हो रहे है। लोगों में उत्सुकता पैदा हो गई कि जयपुर में ऐसा क्या हो गया कि पुलिस व आरएएफ फोर्स फ्लैग मार्च कर रही है। इसमें करीब आरएएफ फोर्स फोर्स के सौ से अधिक जवान व बडी संख्या में पुलिस कर्मियों ने भी भाग ले रहे है। जानकारी के अनुसार यह फ्लैग मार्च इस लिए की गई है कि पुलिस व आरएएफ फोर्स के जवान इलाके के हर हिस्से को जान सके और जब कभी कानून व्यवस्था बिगड़ने जैसी कोई बात सामने आए तो घटना स्थल की जानकारी के आधार पर स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सके। वहीं पुलिस के आलाधिकारी आरएएफ फोर्स को निर्देश देते नजर आ रहे है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर