पुलिस कांस्टेबल भर्ती: शारीरिक दक्षता व माप तौल परीक्षा 27 से 30 दिसंबर तक

 


जयपुर, 19 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान पुलिस द्वारा विज्ञापित पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के 3 हजार 578 पदों की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता एवं माप तौल परीक्षा 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड सचिन मित्तल ने बताया कि शारीरिक दक्षता और माप तौल परीक्षा के प्रवेश पत्र अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र में परीक्षा स्थल का पता, दिनांक और समय अंकित है। अभ्यर्थी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की विज्ञप्ति के बिन्दु संख्या 14 में वर्णित अनुसार मूल प्रमाण पत्रो व उसकी स्व-प्रमाणित प्रति तथा राजकीय चिकित्सक द्वारा जारी आरोग्य एवं फिटनेस प्रमाण पत्र व प्रवेश पत्र में दिये गये निर्देशों की पूर्णतः पालना करते हुए निर्धारित तिथि व समय पर परीक्षा स्थल पहुंचे। किसी भी अभ्यर्थी को डाक से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर