पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षाः चयनित अभ्यर्थियों की जॉइनिंग तिथि 15 दिसंबर तक बढ़ाई

 


जयपुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2021 में चयनित अभ्यर्थियों की जॉइनिंग तिथि को 15 दिसंबर तक बढ़ाया गया है।

पुलिस उपायुक्त मुख्यालय राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में आयोजित पुलिस कांस्टेबल भर्ती वर्ष-2021 में चयनित अभ्यर्थियों पूर्व में नियुक्ति आदेश जारी कर रिजर्व पुलिस लाइन कमिश्नरेट जयपुर में जॉइनिंग की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2023 एवं बाद में 17 अक्टूबर 2023 निर्धारित की गई थी। विधानसभा चुनाव-2023 की आचार संहिता समाप्ति पश्चात इन अभ्यर्थियों की जॉइनिंग की अंतिम तिथि को 15 दिसंबर 2023 तक बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि शेष शर्तें मूल आदेशानुसार यथावत रहेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप