अमर जवान ज्योति पर पुलिस बैंड की प्रस्तुति बुधवार को
जयपुर, 13 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान पुलिस के विभिन्न बैंड समूह द्वारा बुधवार को एसएमएस स्टेडियम स्थित अमर जवान ज्योति पर बैंड वादन किया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को सायं 5:15 बजे से बैण्ड वादन किया जायेगा।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आर्म्ड बटालियन एवं मुख्य खेल अधिकारी आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि आम नागरिकों के लिये किये जा रहे इस बैण्ड वादन में राजस्थान पुलिस के सेंट्रल बैंड, हाड़ी रानी बैगपाइपर बैंड के साथ ही चौथी, पांचवी व तेरहवीं आरएसी एवं जयपुर आयुक्तालय पुलिस बैंड द्वारा अत्यंत आकर्षक मधुर स्वर लहरियां बिखेरी जाएगी। राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत स्वरलहरियों के इस सुरीले प्रदर्शन में गणमान्य व्यक्तियों सहित आमजन भी आमंत्रित हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / ईश्वर