पीएम मोदी का 20, वसुंधरा का 19, सीएम योगी आदित्यनाथ का 22 को बीकानेर में दौरा
बीकानेर, 17 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 नवम्बर, सोमवार को बीकानेर में रोड शो करेंगे। वे यहां पूर्व-पश्चिम से भाजपा प्रत्याशी क्रमश: सिद्धीकुमारी और जेठानंद व्यास के समर्थन में रोड शो करेंगे।
राजस्थान भाजपा ने इस सम्बन्ध में बीकानेर जिला भाजपा को सूचना दी है। देहात भाजपा जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी ने कहा कि मोदी के रोड शो की मिली सूचना के बाद से कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। मोदी के रोड शो से बीकानेर जिले में भाजपा और मजबूत होगी।
उधर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे जिले की ही खाजूवाला विधानसभा में जनसभा को सम्बोधित करने के लिए 19 नवम्बर को खाजूवाला आएंगी। वे यहां भाजपा प्रत्याशी डॉ. विश्वनाथ मेघवाल के समर्थन में जनसभा करेंगी।
जिले के ही नोखा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी बिहारीलाल बिश्नोई के समर्थन में उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 नवम्बर को नोखा आएंगे। योगी आदित्यनाथ यहां विजय संकल्प सभा में हिस्सा लेकर बीजेपी के पक्ष में रोड शो करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप