राज विस चुनाव: मुगलिया सोच वाली सल्तनत को परास्त करने पीएम मोदी आए उदयपुर- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जोशी

 


उदयपुर, 9 नवम्बर (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने गुरुवार को उदयपुर में चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पगड़ी पहनाकर अभिनंदन करने के बाद स्वागत भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यहां मुगलिया सोच वाली सल्तनत को परास्त करने के लिए आए हैं। उन्होंने उपस्थित जनमैदिनी से आह्वान किया कि जिस कांग्रेस सरकार ने उदयपुर में भगवा झंडे और हिंदू त्योहारों को मनाने पर प्रतिबंध लगाया, ऐसी मुगलिया सोच वाली सरकार को अब उखाड़ फेंकना है।

जोशी ने कहा कि मोदी सरकार के साढ़े नौ वर्ष विकास के, जबकि गहलोत सरकार के पांच वर्ष झूठ, लूट, भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी के रहे। प्रदेश की जनता को सिर्फ मोदी गारंटी पर भरोसा है। झूठी गारंटी देने वाले और वादा खिलाफी करने वालों पर नहीं। पिछले नौ वर्षों में सभी वर्गों के विकास के लिए योजनाएं बनी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय को बढ़ाने का काम किया है। महिलाओं को नारी वंदन विधेयक पारित करवा 33 प्रतिशत आरक्षण का अधिकार दिया है। जनजाति वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया है। उनके लिए अलग से मंत्रालय बनाया, एकलव्य मॉडल विद्यालय खोले, संविधान में उनके अधिकारों को बढ़ाने का काम किया। मानगढ़ आकर सर झुकाकर जनजाति के वीर योद्धाओं के बलिदान को नमन करने वाले मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने मंदिरों को तोड़ने का काम किया है। वहीं, मोदी सरकार मंदिरों के विकास के लिए कार्य कर रही है। श्री राम मंदिर निर्माण, काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर, उज्जैन मंदिर कॉरिडोर सहित प्रदेश के श्रीनाथ मंदिर नाथद्वारा, खाटूश्याम मंदिर सीकर और गोविंद देव जी मंदिर जयपुर, सांवलिया सेठ मंदिर चित्तौड़गढ़ मंदिरों के विकास के लिए बजट उपलब्ध करवाया है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/संदीप