प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत राज्य स्तरीय तकनीकी सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन
जयपुर, 29 फ़रवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत एसबीआई जनरल इश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड द्वारा चूरू जिले की पांच तहसीलों में खरीफ 2021 की फसल कटाई प्रयोगों पर दी गई आपत्तियों की सुनवाई के लिए प्रमुख शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी वैभव गालरिया की अध्यक्षता में गुरुवार को पंत कृषि भवन में राज्य स्तरीय तकनीकी सलाहकार समिति (एसटीएसी) की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में बीमा कम्पनी की आपत्तियों एवं जिले द्वारा दिये दस्तावेज का परीक्षण किया गया। प्रमुख शासन सचिव द्वारा उक्त प्रकरण के संबंध में जिले द्वारा दिये गये तथ्य बीमा कम्पनी को परीक्षण के लिए उपलब्ध कराने तथा विश्लेषण रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
इस दौरान बैठक में आयुक्त कृषि कन्हैया लाल स्वामी, आयुक्त बागवानी लक्ष्मण सिंह कुड़ी, चूरू कलेक्टर पुष्पा सत्यानी, निदेशक मौसम विभाग आर.एस. शर्मा, राजस्व मंडल अजमेर, एसआरएसएसी जोधपुर, एनएसएसओ, आर्थिकी व सांख्यिकी विभाग जयपुर, एसबीआई जीआईसी के प्रतिनिधि, चूरू जिले व आयुक्तालय के कृषि अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप