एक साल में एक लाख हनुमान चालीसा करवाने का संकल्प: तोगडिय़ा
जोधपुर, 25 मई (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगडिय़ा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल संपूर्ण देश में हनुमान चालीसा को केंद्र बनाकर संगठन और हिन्दू जागरण की गतिविधियां बढा रहा हैं। हमारा संकल्प हैं कि देश के सभी शहरों व गांवों की गलियों में प्रत्येक सप्ताह मंगलवार व शनिवार को लोगों को एकत्रित कर हनुमान चालीसा करवाएं।
यह बात उन्होंने जोधपुर दौरे के दौरान संगठन की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कही। डॉ. प्रवीण भाई तोगडिय़ा देश के करोड़ों हिंदू परिवारों से मुलाकात करने, उनकी कुशलक्षेम जानने और संगठन स्तर पर उनकी समस्याओं का निराकरण करने के अभियान के साथ संगठन के कार्यकर्ताओं से मिलकर संगठन की गतिविधियां जानने के उद्देश्य से 30 मई तक राजस्थान दौरे पर हैं। इसके चलते वह संगठन के जोधपुर प्रांत अध्यक्ष राजेश चौधरी के निवास पर पहुंचे और संगठन के राजस्थान क्षेत्रीय अध्यक्ष भंवरलाल चौधरी व कार्यकर्ताओं के साथ संगठन की गतिविधियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि अब तक तेरह हजार हनुमान चालीसा के साथ एक वर्ष में एक लाख हनुमान चालीसा करवाने का प्रयास कर रहे हैं। हनुमान चालीसा के माध्यम से गरीब हिंदूओं को मुफ्त में अनाज, जरुरतमंद को निजी डॉक्टर व वकील द्वारा परामर्श, रोग मुक्त रखने के लिए प्रशिक्षण, रोजगार में सहयोग आदि समाज सेवा का व्यापक कार्य किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप