ठेका कर्मियों को पिछले माह का नहीं मिल भुगतानकरीब 1400 ठेका कर्मियों को भुगतान का इंतजार

 






झालावाड़, 8 दिसम्बर(हि.स.)। झालावाड़ अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में प्लेसमेंट व्यवस्था के तहत लगे 1400 ठेका कर्मियों को समय पर भुगतान नहीं मिल रहा है। इसको लेकर गुरुवार प्लेसमेंट कर्मी सबसे पहले प्लेसमेंट एजेंसी के कार्यालय पहुंचे वहां सैलरी की मांग को लेकर चर्चा की। इसके बाद मिनी सचिवालय पहुंचकर एडीएम नरेश मालव को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा है।

प्लेसमेंट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कैलाश मेहरा ने बताया कि प्लेसमेंट कर्मियों को समय पर कभी भी भुगतान नहीं मिल रहा है। करीब 1400 कार्मिकों को कई बार आधा अधूरा भुगतान किया जाता है। अक्टूबर माह में भी करीब 9 कार्मिकों को भुगतान नहीं मिला और ठेकेदार की ओर से कई तरह के बहाने बनाए जाते हैं। वहीं नवंबर माह खत्म हो चुका है। लेकिन अभी तक सभी प्लेसमेंट कर्मियों को भुगतान नहीं दिया गया है। जबकि टेंडर की शर्तों में प्रत्येक 5 तारीख को कार्मिकों को भुगतान करने की बात तय की गई है। इस मामले में कॉलेज अधिकारियों से भी मिलते हैं लेकिन वहां से भी कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिलता है। इस दौरान प्लेसमेंट कर्मचारी संघ अध्यक्ष कैलाश मेहरा ने कहा कि अगर आज शाम तक उन्हें सैलरी नहीं मिलती है तो वह कार्य बहिष्कार की योजना बनाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/बलबहादुर/ईश्वर