रात का तापमान गिरने से राजस्थान में जोर पकड़ने लगी गुलाबी सर्दी
जयपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदेश में रात के तापमान में गिरावट आ रही है। पहले जहां रात का तापमान 20 डिग्री के पास मापा जा रहा है, वह अब 15 डिग्री के पास आने लगा है। शनिवार को राज्य के आठ शहरों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। यहां पारा 15 डिग्री के पास और उससे कम मापा गया है। सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 11 डिग्री मापा गया है। सिरोही में 13.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के साथ ही आने वाले दिनों में उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने लगेगी। इसके बाद नवम्बर के पहले सप्ताह में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। जिससे सर्दी बढ़ने के आसार है। बीती रात माउंट आबू में 11, सिरोही में 13.4, अंता बारां में 14.3, भीलवाड़ा में 14.6, करौली में 15, फतेहपुर में 15.4, डबोक में 15 और संगरिया हनुमानगढ़ में 15.9 न्यूनतम तापमान मापा गया।
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के साथ ही आगामी दिनों में उत्तर- पश्चिमी हवाएं चलने लगेगी। जिससे नवम्बर के पहले सप्ताह में ही तापमान में उतार-चढ़ाव आएगा। जिससे सर्दी बढ़ने के आसार है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप