23 अगस्त से जवाहर कला केन्द्र में फोटोग्राफी महाकुंभ सजेगा

 


जयपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। कहते हैं तस्वीर सब कुछ कहती है, हर तस्वीर कहती नज़र आयेगी। जवाहर कला केंद्र की सहभागिता में राजस्थान फोटो फेस्टिवल के तहत जयपुर में इंटरनेशनल नज़र फोटो एग्जिबिशन का तीसरा सीजन वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर 23,24,25 अगस्त तक 3 दिवसीय आयोजन जवाहर कला केंद्र में किया जा रहा है। यह राजस्थान का सबसे बड़ा फोटोग्राफी का महाकुंभ होगा, जिसमें की 300 से अधिक फोटोग्राफर भाग लेंगे। 600 से अधिक तस्वीरें डिस्प्ले होगी। इसमें राजस्थान से बीकानेर, अलवर, जोधपुर, अजमेर,सीकर,उदयपुर, और लखनऊ, सतना, इंदौर, हिमाचल, मुंबई, पंजाब, दिल्ली,झारखंड, उड़ीसा से ओर इंटरनेशनल एंट्री से इंग्लैंड, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम, आस्ट्रिया, दुबई, सिंगापुर, पेरिस, न्यू यॉर्क, साउथ अफ्रीका से भी फोटोग्राफर भाग ले रहे हे। इसमें राजस्थान के जाने-माने हस्तियां भी सम्मिलित होंगे, जिसमें आईएएस, आईपीएस, जिला कलेक्टर, आरएस, आईएफएस अधिकारी व भी अपनी तस्वीरें प्रदर्शित करेंगे, जिसे लोग देख सकेंगे। इसी के साथ जयपुर के फोटो जर्नलिस्ट और राजस्थान के फोटो जर्नलिस्ट, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर, डॉक्टर, स्टूडेंट फोटोग्राफर भी एग्जीबिशन में भाग ले रहे हैं।

एग्जीबिशन के संरक्षक रेणुका कुमावत ने बताया इसमें भारत की संस्कृति के साथ खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिलेगी, यह ऐसा मंच है जहां सभी फोटोग्राफरों को व फोटो जर्नलिस्ट को एक साथ लाया गया, जिसमें इनकी ओर से खींची गई तस्वीरों को लोग देख सकेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / संदीप