यह है लोकतंत्र की खूबसूरती

 




उदयपुर, 25 नवम्बर (हि.स.)। मांजी का आशीर्वाद लेने के लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों के ही कार्यकर्ताओं में होड़ नजर आई। यह नजारा उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के देहलीगेट-शास्त्री सर्कल मार्ग पर एलआईसी ऑफिस के पास का है। यहां गुरु नानक स्कूल मतदान केन्द्र से 200 मीटर की दूरी पर भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही कार्यकर्ताओं के बूथ पास-पास लगे थे। जब इस केन्द्र पर मतदान देने मांजी पहुंचीं तो सभी सम्मान से खड़े हो गए और उन्हें कुर्सी पर बिठाकर आशीर्वाद लिया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि क्षेत्र में सभी इन्हें ‘मांजी’ कहते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/ईश्वर