उदयपुर में खूब जमा हरियाली अमावस्या का मेला

 






उदयपुर, 17 जुलाई (हि.स.)। हरियाली अमावस्या पर उदयपुर में भरने वाला पारम्परिक मेला इस बार परवान पर रहा। मेले में दोपहर से ही रेलमपेल शुरू हो गई। अपराह्न तक तो मेले में तिल धरने की जगह नजर नहीं आ रही थी। इस दौरान बारिश ने भी मेले को भिगोया जिससे मेले का आनंद द्विगुणित हो गया। उदयपुर की प्रसिद्ध फतहसागर झील के चारों गेट खोलने से झरना भी आकर्षण का केन्द्र बना रहा। रविवार शाम को ही इसके चार में से बंद दो गेट खोल दिए गए थे। दो गेट पूर्व में ही खोले जा चुके थे। हरियाली अमावस्या का यह मेला फतहसागर की पाल से लेकर उससे कुछ ही दूर स्थित सहेलियों की बाड़ी तक रहता है। मेले में सुबह से अपराह्न तक ग्रामीणों की भीड़ ज्यादा रहती है, सांझ ढलने के बाद ग्रामीणों के लौटने का समय होता है तो शहरवासियों के मेले में प्रवेश का। मेले के माहौल को कैमरे की आंख से कैद किया फोटो जर्नलिस्ट ऋषभ जैन ने।

हिन्दुस्थान समाचार/ऋषभ जैन//ईश्वर