राज विस चुनाव: पीपल्स ग्रीन पार्टी ने पंद्रह प्रत्याशियों की जारी की सूची

 


जयपुर, 27 अक्टूबर (हि.स.)। पीपल्स ग्रीन पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने शुक्रवार को पन्द्रह प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है।

जारी सूची के अनुसार झालरापाटन से पवन मेहर, सुजानगढ़ से शंकर लाल नायक, नोखा से उमरदीन खिलजी, खेरवाड़ा से राजेंद्र मीना, चौरासी से शंकर लाल बामणिया, लोहावट से अजयपाल सिंह, अलवर ग्रामीण से प्रदीप वर्मा, विराटनगर से ज्योति गुर्जर, चूरू से राजेन्द्र सिंह शेखावत, फुलेरा से नारायण चौधरी, डीडवाना से अर्जुन राम, ब्यावर से मिश्री काठात, मालपुरा से कमलेश चौधरी, धौलपुर से माखन बघेल को अपना उम्मीदवार घोषित किया। इन में दो पूर्व प्रत्याशियों को रिपीट किया गया है। धौलपुर से माखन बघेल व ब्यावर से मिश्री काठात को पुनः रिपीट किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप