पीपल्स ग्रीन पार्टी: दौसा से रितु शर्मा व चौरासी से शंकर बामनिया प्रत्याशी होंगे

 




जयपुर, 19 जुलाई (हि.स.)। पीपल्स ग्रीन पार्टी ने आगामी विधानसभा उपचुनाव में राज्य की पांचों सीटों पर भाग लेने की घोषणा करते हुए दो प्रत्याशी तय कर दिए है।

पार्टी के प्रवक्ता डॉ तन्मय ने बताया कि पार्टी की एक्शन कमेटी ने दौसा विधानसभा से रितु शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है और इसी प्रकार चौरासी सीट से एडवोकेट शंकर लाल बामणिया को उतारने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि एडवोकेट बामनिया हाल में लोकसभा में भी पार्टी प्रत्याशी थे और उन्हें अट्ठारह हजार वोट प्राप्त हुए थे। डॉ तन्मय ने बताया कि पार्टी अन्य तीन सीट पर भी प्रत्याशी चयन प्रक्रिया कर रही है और जल्द ही शेष सीटों पर पार्टी उम्मीदवार घोषित करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश सैनी / संदीप