ट्रेन से टकरा कर राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत, टीम गठित करवा पोस्टमार्टम

 


चित्तौड़गढ़, 29 अगस्त (हि.स.)। जिले में निंबाहेड़ा-नीमच रेललाइन पर ट्रेन की टक्कर से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई। इसकी जानकारी मिली तो वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन्य जीव प्रेमियों के सहयोग से राष्ट्रीय पक्षी मोर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करवाया गया। इससे पहले पशुपालन विभाग से टीम गठित कर बोर्ड से पोस्टमार्टम हुआ।

चित्तौड़गढ़ जिले में वन विभाग निंबाहेड़ा के रेंजर राजेंद्र चौधरी ने बताया कि गुरुवार को निंबाहेड़ा रेलवे स्टेशन से फोन पर सूचना मिली थी। इसमें बताया कि ट्रेन से टकराने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई है। इस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। राष्ट्रीय पक्षी मोर के शव को कब्जे में लेकर कार्यालय लाया गया। इस संबंध में पशुपालन विभाग से संपर्क किया गया। डॉक्टर ओपी मेहरा, डॉक्टर दीपाराम तथा डॉक्टर अब्दुल कादिर की की टीम का गठन किया गया। मेडिकल बोर्ड का गठन कर के राष्ट्रीय पक्षी के शव का पोस्टमार्टम करवाया। बाद में वन्य जीव प्रेमी चंद्रप्रकाश जोशी, मीनू आमेटा, गोपाल कुमावत आदि के सहयोग से राजकीय सम्मान के साथ राष्ट्रीय पक्षी मोर का अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी में सामने आया की हाल ही के दिनों में ट्रेन की टक्कर से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत का यह दूसरा मामला है। कार्यवाही के दौरान रेंजर राजेंद्र चौधरी, फॉरेस्टर मांगीलाल मीणा सहित वन विभाग का अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल