अब जीएसटी करदाता भी यूपीआई, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड द्वारा कर सकेंगे भुगतान
Jun 24, 2024, 20:19 IST
जयपुर, 24 जून (हि.स.)। अब जीएसटी करदाता भी यूपीआई, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड द्वारा भुगतान कर सकेंगे। वाणिज्यिक कर विभाग के मुख्य आयुक्त डॉ. रवि कुमार सुरपूर ने बताया कि राजस्थान में जीएसटी करदाताओं के लिए भुगतान सुविधा बढ़ाने और भुगतान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने सहित प्रभावी भुगतान विकल्प प्रदान करने के क्रम में यह निर्णय लिया गया है।
हाल ही में राज्य कोषागार एवं जीएसटी पोर्टल के एकीकरण के फलस्वरूप यह सुविधा करदाताओं को उपलब्ध करवायी गयी है। वर्तमान में वैट करदाताओं के लिए पहले से ही की सुविधा उपलब्ध है। अब जीएसटी करदाताओं के लिए भी उपरोक्त भुगतान सुविधा उपलब्ध करवा दी गयी है।
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर