कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए राजभवन में पौष बड़ा का आयोजन हुआ
Jan 18, 2024, 17:54 IST
जयपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन के अधिकारियों और कर्मचारियों को बेहतर कार्य संस्कृति के लिए मिलजुल कर कार्य करने का आह्वान किया। राज्यपाल के निर्देश पर राज भवन में गुरुवार को इसी संदर्भ में पौष बड़ा प्रसादी का वितरण किया गया।
इससे पहले राज्यपाल मिश्र ने राजभवन में राज राजेश्वर मंदिर स्थित भगवान शिव की और बाद में खाटूश्याम जी की पूजा अर्चना कर सभी की सुख-सम्पन्नता की कामना की। इस अवसर पर राजभवन में खाटूश्याम जी के भजनों की प्रस्तुति हुईं जिसमे राजभवन के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप