बंगाली बाबा गणेश मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव: उमड़े हजारों श्रद्धालु,जीमी पौष बड़ा प्रसादी
जयपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली रोड स्थित बंगाली बाबा गणेश मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव रविवार को किया गया। इस मौके परकोटे व जयपुर की कई कॉलोनियों,दिल्ली व आगरा रोड के हजारों भक्तों पौष बड़ा प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान आसपास का क्षेत्र प्रथम पूज्य के जयकारो से गुंजायमान हो उठा।
बंगाली बाबा मंदिर प्रबंध समिति के संरक्षक मुन्ना जी अग्रवाल,अध्यक्ष नारायण लाल अग्रवाल व संयोजक व उपाध्यक्ष संजय पतंगवाला ने बताया कि इस मौके पर प्रथम पूज्य गणेष व,स्वयं आत्माराम जलेश्वर महादेव का आकर्षक श्रंगार कर पौष बड़ा प्रसादी का भोग लगाया गया। श्रृंगार सभी भक्तों के बीच आकर्षण का केन्द्र रहा।
महामंत्री गजेन्द्र लूनीवाल ने बताया कि दोपहर बाद से ही परकोटे व जयपुर की कई कॉलोनियों,दिल्ली व आगरा रोड के हजारों भक्त गण प्रथम जयकारे लगाते हुए टोलियों के रूप में प्रसादी ग्रहण करने के लिए आ रहे थे। इस दौरान गूंज रहे प्रथम पूज्य व भोले बाबा के जयकारों से वातावरण भक्ति और आस्था के रंग में सराबोर नजर आया। प्रसादी ग्रहण का सिलसिला दोपहर 3 बजे शुरू हुआ जो देर रात्रि में जाकर थमा। सर्वप्रथम विभिन्न मंदिरों के संत महंतों ने प्रसादी ग्रहण की। इसके बाद परकोटे व जयपुर की कई कॉलोनियों,दिल्ली व आगरा रोड के हजारों भक्तों ने हलवे,सब्जी,बड़े की प्रसादी ग्रहण की।
कोषाध्यक्ष विष्णु अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान हजारों भक्तों को करीब 500 के आसपास स्वयं सेवकों ने प्रसादी परोसी। इस दौरान विभिन्न मंदिरों के संत-महंतों के अलावा राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी पहुंचकर प्रथम पूज्य के दर्शन कर प्रसादी ग्रहण की।
संयोजक व उपाध्यक्ष संजय पतंगवाला ने बताया कि प्रसादी बनने का कार्यक्रम शनिवार को शुरू हो गया था। करीब 50 भट्टियों पर 250 हलवाइयों ने यह प्रसादी बनाई। प्रसादी में 1500 किलो सूजी,1500 चीनी,200 पीपे तेल, 4 हजार क्विंटल आटा, 1 ट्रक के आसपास सब्जी का उपयोग का उपयोग किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर