आनंद कृष्ण बिहारी मंदिर में 17 अगस्त को पार्थिव शिवलिंग पूजा

 


जयपुर, 15 अगस्त (हि.स.)। जयपुर के श्री आनन्द कृष्ण बिहारी मन्दिर में 17 अगस्त काे शनि प्रदोष के उपलक्ष्य में 108 पार्थिव शिवलिंग पूजा का आयोजन किया जाएगा

आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट एवं मोहनी देवी धार्मिक, सामाजिक ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में 17 अगस्त को प्रातः 8 बजे से सामुहिक पार्थिव पूजन व अभिषेक 108 जोड़ों के द्वारा किया जाएगा। 108 भक्त अपनी अपनी मनोकामना के लिए भोलेनाथ की पूजा आराधना करेंगे । धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय ने बताया डा प्रशान्त शर्मा के आचार्यत्व में 21 विद्वानों द्वारा भोलेनाथ का गन्ने का रस,पंचामृत अभिषेक फलों के रस, गंगाजल से अभिषेक कराया जाएगा । इस मौके पर भगवान भोलेनाथ की झांकी सजाकर संत महंतों के सानिध्य मे भोलेनाथ की श्रावण मास में विशेष पूजा अर्चना और महाआरती की जाएगी । भगवान को ऋतु व्यंजनों और चूरमे का भोग लगाया जाएगा ।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / संदीप