पैरा ओलंपियन श्याम सुंदर स्वामी ने बच्चों के साथ सांझा किए अनुभव

 


बीकानेर, 20 अक्टूबर (हि.स.)। पैरा ओलंपियन श्याम सुंदर स्वामी ने शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवबाड़ी में बच्चों के साथ खेल से जुड़े अनुभव सांझा किए। उन्होंने बच्चों से लक्ष्य निर्धारित करते हुए इसे प्राप्त करने के लिए पूर्ण गंभीरता से जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बच्चे किसी ना किसी खेल को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। स्वस्थ शरीर और मस्तिष्क के लिए खेलों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने पैरा ओलंपिक तक पहुंचने की यात्रा के बारे में बताया। तीरंदाजी से जुड़े गुरु सिखाए। निःशुल्क कोचिंग के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा खिलाड़ियों के लिए अनेक सुविधाएं मुहैया करवाई गई है। नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर जीतने वाले खिलाड़ियों को बड़ी प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।

इस दौरान उप प्रधानाचार्य नीतू निर्वाण, अमरदीप गोदारा, कैलाश चौधरी, रामकिशन, सुभाष चंद्र सोनी, गिरिराज रतनू, राजेंद्र सिंह तथा रेखा मरमट सहित स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव