बानसूर के गढ़ी गांव में पैंथर ने किया घर में बंधी बकरियों का शिकार, ग्रामीणों में दहशत

 








अलवर, 04 जनवरी(हि.स.)। नारायणपुर के गड़ी गांव में पिछले 2 दिनो से पैंथर की मूवमेंट से ग्रामीणों में भय बना हुआ है। पैंथर ने बुधवार की रात को घर के अंदर बंधी हुई तीन बकरियों का शिकार कर उठा ले गया। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से लगातार पैंथर पशुओं और कुत्तों का शिकार कर रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की रात को गड़ी गांव में राजू मीणा के बाड़े में तीन बकरियां बंधी हुई थी। जिनको अंदर घुसकर तीनो बकरियों को मार दिया। जिसको लेकर ग्रामीणों में भय बना हुआ है। सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना पर विभाग के आधिकारी मौके पर पहुंचे और पैंथर के पग मार्क लिए गए और किसान की बकरियों की रिपोर्ट तैयार कर अधिकारीयों को भेजी गईं।

तालवृक्ष रेंज के वनपाल भरतलाल ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि पैंथर ने एक किसान की तीन बकरियों का शिकार कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे और मौके से पैंथर के पगमार्क लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि किसान के हुए नुकसान के उचित मुआवजे के लिए रिपोर्ट तैयार कर अधिकारीयों को भेज दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष बावलिया /ईश्वर