जिंदा मोर्टार बम मिलने से दहशत के बाद मचा हड़कंप, सेना करेगी डिफ्यूज करने की कार्रवाई
जैसलमेर, 11 सितंबर (हि.स.)। जिले के रामदेवरा मेले में पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को चाचा-रामदेवरा मार्ग पर एक जिंदा मोर्टार बम मिलने से दहशत फैल गई। बीच रास्ते में मिट्टी में आधे दबे मोर्टार बम को देख हड़कंप मच गया। बीच रास्ते में पड़े मोर्टार बम पर अगर कोई गाड़ी आदि गुजरी तो बड़ा हादसा होने की आशंका पदयात्रियों ने जताई।
बम की जानकारी लाठी थाना पुलिस को दी है। बम बीच रास्ते में कैसे आया इसकी भी जांच की जाएगी। ऐसे में चाचा-रामदेवरा मार्ग पर बम मिलने से सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई है।
सेना करेगी डिफ्यूज करने की कार्रवाई
दरअसल, इन दिनों रामदेवरा मेले के दौरान लाखों की संख्या में पैदल यात्री देशभर से बाबा की समाधि के दर्शन करने रामदेवरा पहुंच रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा आदि के पुख्ता बंदोबस्त भी किए गए हैं।
बम मिलने की धमकी मिलने के 10 घंटों के बाद ही बुधवार सुबह चाचा-रामदेवरा कच्चे मार्ग पर बम मिलने से पदयात्रियों में दहशत है। हालांकि बताया जा रहा है कि पास ही में सेना कि फील्ड फायरिंग रेंज है। ऐसे में सेना द्वारा युद्धाभ्यास के दौरान कोई बम छूट गया होगा। अब सेना इस बम की जांच कर इसको डिफ्यूज करने की कार्रवाई करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर