कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए पैनल डिस्कशन कार्यक्रम

 


जयपुर, 1 मार्च (हि.स.)। फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल जयपुर ने कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया। जिसमे फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल जयपुर के विशेषज्ञ - डॉ. दिवेश गोयल, वरिष्ठ विशेषज्ञ, ऑन्कोलॉजी और डॉ. मनीष कौशिक, वरिष्ठ विशेषज्ञ, ऑन्को सर्जरी ने कैंसर की पहचान, रोकथाम, एवं देखभाल के बारे में चर्चा की। कार्यक्रम को वर्तिका जैन, टीवी आर्टिस्ट एवं फाउंडर ऑफ द वर्तिका शो ने मॉडरेट किया। जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संस्थाओ के तीन सौ से अधिक पदाधिकारियों ने मिलकर सफल बनाया और समाज में कैंसर के बढ़ते मामलो की रोकथाम के प्रति समाज में जागरूकता का सन्देश दिया।

फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल जयपुर के वरिष्ठ विशेषज्ञ ऑन्कोलॉजी डॉ. दिवेश गोयल ने बताया कि स्तन कैंसर के लिए शुरुआती पहचान जीवित रहने की दर और उपचार के परिणामों में सुधार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। स्तन के ऊतकों में किसी भी असामान्य गांठ या परिवर्तन की पहचान करने के लिए नियमित स्तन स्व-परीक्षा एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके अलावा चालीस वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं और स्तन कैंसर के पारिवारिक इतिहास वाली महिलाओं के लिए मैमोग्राम भी आवश्यक है।

फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल जयपुर के वरिष्ठ विशेषज्ञ ओन्को सर्जरी डॉ. मनीष कौशिक ने कहा प्रारंभिक पहचान, सटीक पहचान के साथ, सफल उपचार और दीर्घकालिक अच्छे परिणाम के लिए सबसे अच्छा मौका प्रदान करता है। कैंसर की रोकथाम के लिए, शरीर के वजन को स्वस्थ बनाए रखना, दैनिक शारीरिक व्यायाम, जीवनशैली में बदलाव जैसे स्वस्थ आहार बनाए रखना और शराब और तंबाकू के सेवन से बचना चाहिए। उच्च जोखिम रखने वाली महिलाएं,जोखिम कम करने वाली मास्टेक्टॉमी ( स्तन को निकालना एवं स्तन पुनर्निर्माण ) और जोखिम कम करने वाली सैल्पिंगो-ओफोरेक्टॉमी जैसी रोगनिरोधी सर्जरी पर विचार कर सकते हैं। उपचार के विकल्प कैंसर के चरण और अनुवांशिक विशेषताओं पर निर्भर करते हैं। इन विकल्पों में सर्जरी, कीमोथेरेपी, विकिरण थेरेपी, लक्षित थेरेपी और इम्यूनोथेरेपी शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप