पंचायतीराज संस्था व नगरीय निकाय उपचुनाव सम्पन्न
जयपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं व नगरीय निकायों में 1 जून से 31 अगस्त 2023 तक रिक्त हुए 7 पंचायत समिति सदस्य, 20 सरपंच तथा 265 वार्डपंच एवं 8 नगरीय निकायों में 8 वार्ड पार्षदों के लिए उपचुनाव बुधवार को संपन्न हुए।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी नारायण सिंह ने बताया कि सात पंचायत समिति सदस्यों में से एक सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुआ है तथा शेष 6 पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुए। पंचायत समिति सदस्यों के लिए संपन्न हुए उपचुनाव में कुल मतदान प्रतिशत 53.54 प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि सर्वाधिक मतदान उदयपुर जिले की फलासिया पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 8 में 70.71 प्रतिशत एवं न्यूनतम मतदान डीडवाना-कुचामन जिले की परबतसर पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 8 में 43.52 प्रतिशत रहा।
सिंह ने बताया कि 20 ग्राम पंचायतों में सरपंच के उपचुनाव में 3 सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं एवं 3 ग्राम पंचायतों के सरपंच उपचुनाव का बहिष्कार किया गया है। शेष 14 ग्राम पंचायतों में सरपंच के लिए मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुए। उन्होंने बताया कि सम्पन्न हुए उपचुनाव में कुल मतदान प्रतिशत 68.32 प्रतिशत रहा जिसमें सर्वाधिक मतदान हनुमानगढ जिले की ग्राम पंचायत चक हीरासिंह वाला में 85.11 प्रतिशत एवं न्यूनतम मतदान जालौर जिले की ग्राम पंचायत हरजी में 48.47 प्रतिशत रहा।
इसी प्रकार 265 ग्राम पंचायतों के वार्ड पंच उपचुनाव में 196 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं एवं 41 वार्ड पंचों के उपचुनाव का बहिष्कार/नामांकन पत्र शून्य प्राप्त हुए हैं तथा शेष 28 ग्राम पंचायतों में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुए। आयोग के सचिव ने बताया कि इस उपचुनाव में कुल मतदान 69.69 प्रतिशत रहा जिसमें सर्वाधिक मतदान चित्तौडगढ जिले की ग्राम पंचायत सिहाना(राश्मी) की वार्ड संख्या 6 में 88.51 प्रतिशत तथा न्यूनतम मतदान खैरथल-तिजारा जिले के ग्राम पंचायत जैरोजी(तिजारा) की वार्ड संख्या 6 में 18.98 प्रतिशत रहा।
सिंह ने बताया कि 8 नगर निकायों के 8 वार्ड पार्षदों के उपचुनाव भी बुधवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुए। इनमें कुल मतदान प्रतिशत 71.39 रहा, जिसमें सर्वाधिक मतदान केकड़ी नगरपरिषद् की वार्ड संख्या 9 में 94.55 प्रतिशत एवं न्यूनतम मतदान नगर परिषद् बांसवाडा की वार्ड संख्या 9 में 58.36 प्रतिशत रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर