गुरद्वारे को लेकर अमर्यादित टिप्पणी से सिख समाज में आक्रोश

 


अलवर, 02 नवंबर(हि.स.)। तिजारा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी महंत बालकनाथ के समर्थन में हुई चुनावी सभा को बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया। चुनावी सभा में भिवाड़ी नगर परिषद के पूर्व सभापति व तिजारा से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी संदीप दायमा ने चुनावी भाषण के दौरान मंच से गुरुद्वारा को लेकर अमर्यादित टिप्पणी कर दी। जिससे सीख समाज में आक्रोश पैदा हो गया। हालांकि इस विवाद के बाद दायमा की ओर से एक वीडियो जारी कर सिख समाज से माफी भी मांगी गई। उन्होंने कहा कि मस्जिद मदरसे की जगह भूलवश उनके मुंह से गुरुद्वारा निकल गया। जिसके लिए पूरे सिख समाज से हाथ जोड़कर वह माफी मांगते हैं।

टिप्पणी के विरोध में गुरुवार सुबह सिख समाज के लोग भगत सिंह सर्किल पर एकत्रित हुए और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सांसद बालकनाथ और संदीप दायमा का पुतला जलाया। समाज के लोगों ने चेताया कि गुरुद्वारे को लेकर इस तरह की टिप्पणी बर्दाश्त से बाहर है। गुरुमत प्रचार समिति के प्रवक्ता वरियाम सिंह ने कहा कि तिजारा में बाबा बालकनाथ के नामांकन कार्यक्रम में यूपी के सीएम आए थे। उनके कार्यक्रम में संदीप दायमा ने मंच से मस्जिद व गुरुद्वारों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। जिससे समाज में रोष है।

यह कहा था सभा में

चुनावी सभा के दौरान दायमा ने कहा था कि तिजारा को राजस्थान की बड़ी जिम्मेदारी मिली है। हम सब तिजारा के लोगों का फर्ज बनता है कि भाजपा प्रत्याशी बालक नाथ को भारी मतों से जीताना है ताकि राजस्थान में पता चल जाए तिजारा से जीत का शंखनाद हुआ है। तिजारा में जिस तरह का कैंडिडेट हमारे सामने आ रहा है, उससे आप लोगों को सबक लेना पड़ेगा। किस तरह से इसने मस्जिद और गुरुद्वारे बनाकर छोड़ दिए। यह आगे चलकर हमारे लिए नासूर बन जाएंगे। इसलिए हमारा धर्म बनता है कि इस नासूर को उखाड़ फेंक देना है और बालक नाथ को भारी मतों से जीताना है। इस दौरान मंच पर योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष बावलिया /ईश्वर