उफ ये गर्मी : धौलपुर में पारा पंहुचा 45 डिग्री के फेर में
धौलपुर , 22 मई (हि.स.)। प्रदेश के साथ-साथ धौलपुर में भी गर्मी का प्रकोप लगातार बढ रहा है। धौलपुर में इन दिनों पारा 45 डिग्री के फेर में है तथा तापमान में बढोतरी से लोग परेशान हैं। हालात ऐसे हैं कि भीषण गर्मी के चलते लोगों को ना तो दिन में चैन मिल रहा है और ना ही रात को सुकून। तापमान में बढोतरी के साथ ही लोग बिजली और पानी की किल्लत से भी परेशान हैं। तेज गर्मी और लू के कारण लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं।
उधर,प्रदेश के आपदा प्रबंधन विभाग ने तीन दिन का हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। देश और प्रदेश के साथ ही धौलपुर जिले में तापमान में बढोतरी का क्रम लगातार जारी है। तेज धूप के कारण ऐसा लगता है कि आसमान से आग बरस रही हो। रही सही कसर लू के प्रकोप ने पूरी कर दी है। जनपद में तापमान में बढोतरी का दौर बुधवार को भी जारी रहा तथा अधिकतम तापमान 45 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया। तापमान में बढोतरी के साथ लू चलने के कारण लोग अपने सिर तथा चेहरे को कपडे से ढक कर निकल रहे हैं। इसके अलावा महिलाएं तथा बच्चे छातों का भी प्रयोग कर रहे हैं। तेज गर्मी तथा लू के थपेडों के बीच में आज दिनभर लोग बेहाल रहे। चिकित्सा विभाग की ओर से लोगों को मौसमी बीमारियों तथा लू और तापघात से बचाव के उपाय बताए गए हैं। उधर,तेज गर्मी तथा तापमान में बढोतरी को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर धौलपुर नगर परिषद की दमकल ने बाजारों में सडकों पर पानी का छिडकाव किया। प्रदेश में गर्मी के प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने जिला प्रशासन,चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग,बिजली निगम तथा जलदाय विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दीं हैं तथा उन्हें मुख्यालय पर रहने तथा बिजली और पानी की आपूर्ति की मानीटरिंग करने को कहा गया है। इसके साथ ही प्रदेश के आपदा प्रबंधन विभाग ने अगले 24 घंटों में धौलपुर में तेज लू चलने एवं रात का तापमान बढ़ने का पूर्वानुमान जताया है। इसके साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग ने अगले तीन दिन तक राजस्थान के धौलपुर, अलवर,बाड़मेर,भरतपुर, बीकानेर,चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, झुंझुनूं,जोधपुर एवं फलौदी में अधिकांश स्थानों पर गंभीर लू तथा गर्म रात होने की संभावना भी जताई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/ईश्वर