ट्रांसजेंडर नूर शेखावत को अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र जारी

 


जयपुर, 27 मई (हि.स.)। प्रदेश के ट्रांसजेंडर समुदाय को राजस्थान राज्य की अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल किया गया है। जिसके बाद सोमवार को जिला कलक्ट्रेट परिसर में ट्रांसजेंडर नूर शेखावत को अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र जारी किया गया है। उपखण्ड अधिकारी जयपुर (प्रथम) राजेश जाखड़ ने नूर शेखावत को प्रमाण पत्र सौंपा।

जाखड़ ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा उभयलिंगी (ट्रांसजेंडर) को अन्य पिछड़ा वर्ग केटेगरी के 92 नंबर पर शामिल किया गया है जिसके बाद अब ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग अपना पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र नियमानुसार बनावा सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप