ऑस्कर विजेता नामचीन संगीतकार ए. आर. रहमान के संगीत निर्देशन में आवाज दी गायक राजा हसन ने, एशियानेट प्रसारण 17 को

 


बीकानेर, 14 मार्च (हि.स.)। अलग-अलग टीवी चैनल्स पर प्रसारित रियलिटी शो‘ज से बीकानेर और राजस्थान का नाम देश और दुनिया में रोशन करने वाले बीकानेर के दमदार गायक राजा हसन ने हाल ही में ऑस्कर विजेता तथा नामचीन संगीतकार ए. आर. रहमान के संगीत निर्देशन में अपनी आवाज दी है।

अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर 28 मार्च को विभिन्न भाषाओं में रिलीज होने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म ‘आडु जीविथम-द गोट लाईफ’ के लिए राजा ने एक सूफी कलाम गाया है। राजा के वेब मैनेजर विजय व्यास ने बताया कि कोचीन में संगीतकार ए. आर. रहमान, दक्षिण भारतीय मेगा स्टार मोहनलाल और पृथ्वीराज के आतिथ्य तथा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय नामचीन कलाकारों की उपस्थिति में आयोजित एक भव्य समारोह में इस फिल्म का ऑडियो लाॅन्च किया गया जिसमें राजा हसन ने ए. आर. रहमान के साथ अपने गीतों की लाईव प्रस्तुतियां दी। ऑडियो लाॅन्च के इस कार्यक्रम का प्रसारण एशियानेट पर 17 मार्च को सायं 4 बजे किया जाएगा। इसके अलावा आगामी दिनों में नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाली संजय लीला भंसाली निर्मित एक पीरियड ड्रामा वेब सीरीज ‘हीरामण्डी-द डायमण्ड बाजार’ में राजा हसन की आवाज में आमिर खुसरो द्वारा लिखा गया एक और गीत ‘सकल बन’ भी रिलीज किया गया। राजा हसन द्वारा गाये गये इस गीत को यू-ट्यूब पर अब तक 4 मिलियन लोग देख चुके हैं।

राजा हसन के पिता गायक रफीक सागर ने बताया कि आने वाले दिनों में राजस्थानी ओटीटी चैनल पर एक संगीत रियलिटी शो प्रारम्भ हो रहा है, जिसमें राजा हसन को बतौर जज साईन किया गया है। राजा हसन फैन्स क्लब के कुदरत अली चैहान, भूरसिंह जोशी, नगेन्द्र किराड़ू, जुगल बजाज, मेघराज व्यास और अवतांश भार्गव ने राजा की इस दोहरी उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि रियलिटी शो‘ज में नाम कमाने के बाद अधिकतर गायक गुमनाम हो जाते हैं परन्तु राजा ने अपनी बुलन्द गायकी से बाॅलीवुड तथा अन्य भाषाओं की फिल्म इंन्टस्ट्रीज में आज भी अपना मका़म बनाया हुआ है तथा बड़े बैनर की फिल्मों और नामी संगीतकारों के निर्देशन में अपनी आवाज का जादू बिखेर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर